पूर्व मुख्यमंत्री कर रहे थे प्रेस कांफ्रेंस, अचानक नाक से बहने लगा खून…..
केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को रविवार को नाक से खून बहने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह जेपी नगर स्थित अपने आवास पर लौट आए हैं.
अस्पताल से छुट्टी मिलने और अपने आवास पर लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैंने तीन बार हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई है और थक्के को बनने से रोकने के लिए मैं रक्त पतला करने वाली दवा लेता हूं. जब मैं तनाव में होता हूं और पर्याप्त आराम नहीं कर पाता हूं, तो मेरी नाक से खून आ जाता है. यह आना आम बात है. डॉक्टरों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है.”
उन्होंने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से शांत शांति बनाए रखने का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जब तक मेरे साथ आपकी शुभकामनाएं, भगवान की कृपा और माता-पिता का आशीर्वाद है, तब तक कोई खतरा नहीं है.”
Hope everything is fine !!
Get well soon Kumaranna ✨@hd_kumaraswamypic.twitter.com/tYibV61Oq0— Ice Candy ಗೋಪಾಲ (@IceCandyGopalaa) July 28, 2024
उन्होंने कहा, “लोगों ने मुझे भरोसे के साथ दिल्ली भेजा है. मैं उस भरोसे को नहीं तोड़ूंगा. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुझे थोड़ा आराम करने की जरूरत है.”
उन्होंने कहा, “92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (उनके पिता) कल संसद में कावेरी मुद्दे को उठाएंगे. डीएमके और अन्य सदस्य व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे. मुझे उनके साथ वहां रहना है.”
बता देखी बेंगलुरु के एक होटल में जेडी-एस और भाजपा नेताओं के साथ समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद, एचडी कुमारस्वामी की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया था और कुछ घंटों तक निगरानी में रखा गया. उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क