भारत की हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स 2021, जीतने के बाद बोली ‘चक दे फट्टे इंडिया’
चंडीगढ़ | चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 की पूर्व छात्रा और पंजाबी फिल्म अभिनेत्री हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है। आज से 21 साल पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने प्रतिष्ठित खिताब जीता था।
उनके नाम की घोषणा होते ही उनके आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए। इसके बाद हरनाज को उनकी पूर्ववर्ती मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने रविवार रात इजराइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में आयोजित कार्यक्रम में ताज पहनाया।
https://twitter.com/MissUniverse/status/1470227063789563907?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1470227063789563907%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftheenglishpost.com%2Findias-harnaaz-sandhu-crowned-miss-universe-2021%2F
प्रतियोगिता से पहले, 21 वर्षीय मॉडल ने कहा था कि ‘मेरे लिए, जब किसी प्रतियोगिता में भाग लेने की बात आती है तो प्रतिभा महत्वपूर्ण होती है। मेकअप केवल आपकी सुंदरता को बढ़ाता है। सबसे महत्वपूर्ण आपका जुनून होता है।’
अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब जीतने के बाद, जोश से लबरेज़ हरनाज़ को कहते हुए सुना गया ‘चक दे फट्टे इंडिया’।
WHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
उन्होंने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी प्रतियोगियों को हराकर खिताब जीता।
हरनाज के नाम टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमजिर्ंग स्टार इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी जीते हैं।
उन्होंने ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
आईएएनएस