बुज़ुर्ग की महिला सिपाहियों द्वारा बेदर्दी से पिटाई पर हरभजन सिंह ने दी प्रतिक्रिया, बोले “आपके बाप के उम्र के …”
बिहार के कैमूर में दो महिला पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग शख्स को बुरी तरह पीट दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि एक बुजुर्ग पर दो महिला कांस्टेबल डंडे चला रही हैं. वही बुजुर्ग शख्स अपने को बचा रहा हैं और पूछ रहा हैं उसका कसूर क्या हैं.
जिस व्यक्ति को पीटा गया उनका नाम नवल किशोर पांडेय हैं और वो पेशे से एक शिक्षक हैं.
अब इस वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आपके बाप की उमर के है कम से कम उमर का ही ध्यान रखो.”
मीडिया में खबरें आने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदिनी कुमारी और जयंती कुमारी नाम की दोनों महिला कांस्टेबल को तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है. एसपी ललित मोहन शर्मा के इसकी जानकारी मीडिया को दी.
कैसे ये पुलिसकर्मी एक बुज़ुर्ग को डंडे से बेरहमी से पीट रही हैं 😡
बताया जा रहा है बाबा स्कूल में टीचर हैं और उनका क़सूर ये था कि इन मैडमों के सामने इनकी साइकिल गिर गई। @YadavTejashwi जी, कार्यवाही कीजिए pic.twitter.com/CxFrmVRuLJ— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 21, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क