हैरान करने वाला मामला: लग्जरी कार से आए और चोरी करके ले गए गमले

The Hindi Post

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर मंगलवार को दिन भर एक वीडियो वायरल होता रहा जिसमें दो लोगों को एक गाड़ी (कार) में कथित तौर पर गमले चोरी करते हुए देखा गया. इस वीडियो पर बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने गमले चोरी करने के मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की.

अब आपको बताते है है कि यह मामला है क्या. दरअसल, गुरुग्राम (हरियाणा) में G-20 सम्मलेन की तैयारी के लिए सड़क पर गमले रखे गए है. इन्ही गमलों को दो लोग चोरी करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हो गए. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, कुछ ही देर में वायरल हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम मनमोहन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उसके पास से कार और चोरी किए हुए गमले बरामद कर लिए है. मनमोहन गांधी नगर (गुरुग्राम) का रहने वाला है. पुलिस मनमोहन से पूछताछ कर रही है.

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि मनमोहन और उसका एक साथी दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहे थे जब उन्होंने खूबसूरत फूल देखे. इसके बाद, उन्होंने अपनी गाड़ी को रोक लिया और उसमें गमले भरकर वहां से निकल गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में मनमोहन ने बताया कि उसको नहीं पता था कि कोई उनकी इस हरकत को रिकॉर्ड कर रहा था.

देखे वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!