बदमाशों ने मकान पर की 24 से ज्यादा राउंड फायरिंग, फैल गई सनसनी

Photo: IANS

The Hindi Post

गुरुग्राम | गुरुग्राम का अशोक विहार इलाका मंगलवार सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. अशोक विहार के फेज-3 में स्थित एक मकान पर बाइक सवार बदमाशों ने 24 से ज्यादा राउंड फायरिंग की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बदमाशों ने सुबह ५:36 बजे फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घर के शीशे सहित दीवार पर गोलियां लगी है. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

फायरिंग करने के बाद मकान में कौशल गैंग ग्रुप के नाम से पर्ची डाली गई है. पर्ची में कौशल चौधरी, पवन शौकीन, सौरव गादोली, बंबीहा ग्रुप, भुप्पी राणा, सुखदीप बुद्ध के नाम लिखे है.

मकान का मकर संक्रांति के दिन यानि आज उद्घाटन होना था लेकिन गनीमत रही की मकान में घटना के वक्त कोई नहीं था. फायरिंग की घटना के बाद से अशोक विहार इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले कि जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. फिलहाल, घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चला है. जांच के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम निवास ने यह मकान बनाया है. उनका कंस्ट्रक्शन का काम है. इस मकान का आज उद्घाटन होना था. बाइक सवार बदमाशों ने मकान में ताबड़तोड़ फायरिंग की. लोगों को लगा कि पर्व के कारण आतिशबाजी हो रही होगी लेकिन सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो उन्हें गोलियों के खोल सड़क पर पड़े दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना राम निवास के परिवार और पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!