‘फायर हेयर कट’ हुआ गलत, युवक के बालों में लगी आग, झुलसा

सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)

The Hindi Post

वलसाड (गुजरात) | वलसाड जिले के वापी कस्बे में एक नए हेयर स्टाइल – ‘फायर हेयर कट’ करवाने के चक्कर में युवक झुलस गया. यह घटना नाई की गलती से हुई. हादसा बुधवार को वापी में हुआ.

वापी टाउन थाने की सहायक उप निरीक्षक मयूरीबेन ने आईएएनएस को बताया कि वलसाड अस्पताल ने पुलिस थाने को सूचित किया कि वापी निवासी आरिफ शाह को जल जाने के बाद सरकारी अस्पताल लाया गया है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरिफ बुधवार को बंटी सैलून में बाल कटवाने गया था. उसने नाई से ‘फायर हेयर कट’ काटने के लिए कहा. जब नाई बाल काट रहा था, तब आरिफ का दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.

विज्ञापन
विज्ञापन

योजना थी कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया जाएगा.

Fire Haircut Gujarat (1)

फायर हेयर कट करते समय, नाई ने आरिफ के सिर पर केमिकल का छिड़काव किया और जैसे ही उसने माचिस जलाई तो उसके सिर में आग लग गई. आरिफ दर्द से तड़प उठा. उसका चेहरा, गर्दन और छाती आग में झुलस गए.

इस घटना का वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

आरिफ को इलाज के लिए सूरत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मयूरीबेन ने आईएएनएस को बताया कि आरिफ, नाई और सैलून में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करने के बाद ही जांच शुरू होगी।

भारत में ‘फायर हेयर कट’ का चलन रहा है. इस हेयर कट को लेकर युवाओं और लंबे बालों वाली महिलाओं में खास क्रेज़ है. इस हेयर कट में नाई पहले व्यक्ति के बालों पर एक ज्वलनशील पाउडर लगाता है और बाद में उसमें आग लगा देता है. इसके बाद बाकी के बालो को कैंची से काटा जाता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!