भारतीय कपल को पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बनाया बंधक

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

अहमदाबाद | अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की योजना बना रहे गुजरात के एक युवा जोड़े को ईरान में पाकिस्तानी एजेंट ने बंधक बना लिया है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तानी एजेंट पंकज पटेल (29) और उनकी पत्नी निशा पटेल (29) को छुड़ाने के लिए मोटी फिरौती की मांग कर रहा है.

पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने बताया कि इस मामले को लेकर कृष्णानगर थानाक्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. क्योंकि, यह घटना देश के बाहर हुई है इसलिए क्राइम ब्रांच ईरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करेगी. साथ ही अहमदाबाद के नरोदा निवासी इस भारतीय कपल की सुरक्षित रिहाई के लिए क्राइम ब्रांच सभी आवश्यक जानकारी दूतावास को उपलब्ध करवाएगी.

बंधक बनाए गए इस कपल के परिवार वालों ने कृष्णानगर पुलिस को बताया है कि पंकज पटेल और निशा ने अमेरिका जाने के लिए हैदराबाद स्थित एक एजेंट से सहायता मांगी थी. एजेंट के कहने पर ही दोनों की एयर टिकट की व्यवस्था की गई थी. योजना के तहत पति-पत्नी को पहले ईरान में उतरना था.

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले तेहरान (ईरान) हवाई अड्डे पर पति-पत्नी की मुलाकात एक पाकिस्तानी एजेंट से हुई. यह एजेंट पति-पत्नी को एक होटल ले गया. यहां उसने दोनों को बंदी बना लिया.

इसके बाद पंकज पटेल के साथ मारपीट की गई. मारपीट करने का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया. इस वीडियो को पटेल के घरवालों को दिखाया गया और फिरौती की मांग की गई. फिरौती के बदले दोनों को छोड़ने की बात कही गई.

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच और संबंधित एजेंसियां पटेल दम्पति की सुरक्षित वापसी को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की रिहाई के लिए ईरान में भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया जाएगा.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!