देश मना रहा था गणतंत्र दिवस, उधर पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

कच्छ | गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा. यह गिरफ्तारी तब हुई जब बीएसएफ के जवानों ने सीमा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधियों को महसूस किया. इसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

यह घटना उस समय हुई जब देश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को और भी सख्त किया गया था. चौकसी और सतर्कता के कारण बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा. पकड़े गए इस घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बादिन जिले के निवासी खावर के रूप में हुई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बीएसएफ के जवान फिलहाल उससे पूछताछ कर रहे हैं.

इससे पहले, 13 जनवरी को बीएसएफ के जवानों ने हरामी नाले से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था. यह शख्स अंतर्राष्ट्रीय सीमा को लांघकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद से ही गणतंत्र दिवस को देखते हुए बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्तकता बढ़ा दी थी.

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान सीमा संवेदनशील इलाका है जहां से अक्सर घुसपैठ की कोशिश होती रहती है. घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां ​​भी लगातार अलर्ट पर हैं. सुरक्षाबलों ने बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!