आराम से परीक्षा दे सके मां इसलिए महिला पुलिस कांस्टेबल ने संभाला 6 माह के बच्चे को, लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ, फोटो हुई वायरल
गुजरात की एक महिला कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल महिला कांस्टेबल एक बच्चे को खिला रही है. खास बात यह है कि ये बच्चा गुजरात हाईकोर्ट की क्लर्क की भर्ती परीक्षा देने आई महिला अभ्यर्थी का है.
अहमदाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं जिसमें कांस्टेबल दया बेन रविवार को छह महीने के बच्चे को गोद में लिए हुए और उसे खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं.
सोमवार को, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया पर दया बेन की तारीफ की और उन्हें प्रोत्साहित किया. अहमदाबाद पुलिस के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, एक महिला अभ्यर्थी अपने छह महीने के बेटे के साथ क्लर्क भर्ती परीक्षा देने के लिए ओधव परीक्षा केंद्र पहुंची थी.
हालांकि, परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले बच्चा रोने लगा. इस दौरान कांस्टेबल दया बेन ने बच्चे को संभाला और उसकी देखभाल की. बच्चे की मां बिना किसी परेशानी के परीक्षा देकर आ गई.
अहमदाबाद पुलिस की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल रही है. कई सोशल मीडिय यूजर्स ने कांस्टेबल दया बेन की सराहना की.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क