अंतरधार्मिक कपल पर लोगों के समूह ने किया हमला, होटल के कमरे में घुसकर की मारपीट, वीडियो रिकॉर्ड किया
कर्नाटक के हावेरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला मॉरल पुलिसिंग का है. पुलिस ने बताया कि छह से सात लोगों का समूह हावेरी जिले के एक होटल में घुस गया और यहा ठहरे एक अंतरधार्मिक जोड़े के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया तथा उनकी पिटाई की. घटना 7 जनवरी की है. मामला तब सामने आया जब पीड़ितों ने पुलिस को आपबीती सुनाई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
खबर के मुताबिक, एक अंतरधार्मिक कपल द्वारा होटल में कमरा बुक करने की सूचना मिलने पर, बदमाशों का एक समूह होटल में घुस गया. इसके बाद उन्होंने इस कपल से कमरे का दरवाजा खुलवाया और फिर उनके साथ मारपीट की. बदमाशों के इस गिरोह ने कपल के साथ न केवल मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया बल्कि महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसका वीडियो भी बनाया.
हावेरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंशू कुमार ने कहा, “दो गिरफ्तारियां की गई हैं और हम आरोपियों की पहचान कर रहे हैं. हम जल्द ही तीन से चार और लोगों को गिरफ्तार करेंगे.” उन्होंने कहा कि बदमाश स्थानीय थे और किसी संगठन से जुड़े नहीं थे.
उन्होंने आगे बताया, “शुरुआत में यह एक हमले का मामला था और हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, पीड़ितों के बयान के आधार पर, हम अपहरण, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, महिला पर हमला और हत्या का प्रयास जैसी धाराएं जोड़ने पर विचार कर रहे हैं.”