ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, पांचवी मंजिल से कूदा शख्स

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बने गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार को आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना के वीडियो भी सामने आ गए है. एक वीडियो में दो लोगों को इमारत से लटके हुए देखा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति पांचवी मंजिल से कूद गया, उसका भी वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि उसे काफी चोट लगी है.
बताया जा रहा है कि उसके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और बिसरख कोतवाली की पुलिस टीम भी पहुंच गई.
दम घुटने की वजह स तीसरे फ्लोर से कूद है लोग। @Uppolice pic.twitter.com/9eLnn1Tf6i
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) July 13, 2023
शुरुआती जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है. प्लाजा के अंदर धुआं भर जाने से लोगों का दम घुटने लगा और जब वो नीचे नहीं उतर पाए तो उन्होंने बिल्डिंग से कूदने की सोची. हालांकि, यह गलत फैसला था.
ग्रेनो वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में आग लगाने की सूचना। बिसरख कोतवाली का मामला। कई लोगों के फंसे होने की सूचना। बाहर लटक रहे लोग। @NBTDilli @UPNBT @Uppolice @noidapolice @cfonoida pic.twitter.com/jP7wBuR8dU
— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) July 13, 2023
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर बचाव कार्य किया.
गौतम बुद्ध पुलिस ने कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है.
थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल पर आग लगने की घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे @DCPCentralNoida द्वारा दी गई बाइट।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग को बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नहीं है।@Uppolice pic.twitter.com/B4GYVp8X8W
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 13, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)