इस राज्य की सरकार ने गौतम अडानी की फाउंडेशन से 100 करोड़ रूपए लेने से किया इंकार
तेलंगाना राज्य की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए उद्योगपति गौतम अडानी से 100 करोड़ का डोनेशन नहीं लेने का फैसला किया है. इसके बारे में सीएम रेड्डी ने खुद जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “अडानी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए उनके द्वारा दिया 100 करोड़ का डोनेशन नहीं लेंगे.”
सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला बिना किसी दबाव में लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई उनके ऊपर दबाव कर भी नहीं सकता है और कोई दबाव करेगा तो उसे वह मानने वाले भी नहीं है.
अडानी के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने ये फैसला लिया है कि हम युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए उनके द्वारा दिया 100 करोड़ का डोनेशन नहीं लेंगे।
: तेलंगाना के मुख्यमंत्री @revanth_anumula जी pic.twitter.com/s8CDDydBGU
— Congress (@INCIndia) November 25, 2024
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि अडानी समूह के ऊपर कुछ आरोप लगे हैं. उन आरोपों के बीच तेलंगाना राज्य का जिक्र किया गया था. हमने इस पूरे विवाद से तेलंगाना को अलग रखने के लिए यह फैसला किया है.
सीएम रेवंत रेड्डी ने यह भी कहा कि अभी तक 100 करोड़ रुपये में एक भी रुपया सरकार के पास नहीं आया था.
उन्होंने कहा कि वह सरकार को अच्छे तरीके से चला रहे हैं. ऐसे में वह किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं. इसीलिए सरकार सीएसआर के तरह मिलने वाले फंड को नहीं लेने का फैसला किया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क