कनाडा में भारतीय और भारतीय छात्रों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)

The Hindi Post

कनाडा में रहने या वहां की यात्रा करने का विचार कर रहे भारतीयों और भारतीय छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, आपराधिक हिंसा और घृणा-अपराधों के मद्देनजर अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

एडवाइजरी में भारत विरोधी एजेंडा का विरोध करने के कारण भारतीय राजनयिकों और भारतीयों के एक वर्ग को निशाना बनाए जाने का भी जिक्र है.

कनाडा में ऐसी जगहों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, जहां ऐसी वारदात हुई हैं.

कनाडा में गिरती कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारतीय छात्रों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

भारतीयों और भारतीय छात्रों को ओटावा (कनाडा) में भारतीय उच्चायोग में रजिस्टर करवाने का कहा गया है. भारतीय नागरिक भारत के महावाणिज्य दूतावास जो की टोरंटो (Toronto) और वैंकूवर (Vancouver) में स्थित है वहां पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. रजिस्ट्रेशन मदद नाम की वेबसाइट (madad.gov.in) के माध्यम से किया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन कराने से उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास किसी भी आपातकालीन या अप्रिय घटना की स्थिति में कनाडा में भारतीय नागरिकों के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने में सक्षम होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!