सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई
सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत) द्वारा गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर पाबंदी लगाई गई है.
अधिसूचना में कहा गया है कि वैध लाइसेंस के आधार पर इन चीजों के सीमित आयात की अनुमति दी जाएगी. आयात किए गए सामान पर इम्पोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) देना होगा.
“HSN 8741 के अंतर्गत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर का आयात ‘प्रतिबंधित’ होगा.”
मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि एक शर्त के साथ आयात की अनुमति दी जाएगी कि आयातित सामान का उपयोग केवल बताए गए उद्देश्यों के लिए किया जाएगा न कि बेचा जाएगा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क