पिता की मौत का बदला लेने के लिए लड़की ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर किया दूसरी लड़की का कत्ल

The Hindi Post

ग्रेटर नोएडा | थाना बिसरख पुलिस ने एक युवती की हत्या कर उसके चेहरे पर खौलता हुआ तेल डालकर उसकी पहचान छुपाने के जुर्म में एक युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल (देसी तमंचा) और कुछ कारतूस भी बरामद किए है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया की पकड़ी गई युवती का नाम पायल है. उन्होंने कहा कि पायल के निशाने पर चार और लोग भी थे जिनका वह कत्ल करना चाहती थी और यह वही लोग थे जिनकी वजह से पायल के माता-पिता ने आत्महत्या की थी. पायल का ऐसा मानना था कि इन चारों की वजह से उसके माता-पिता ने अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली थी.

अपने माता-पिता की आत्महत्या का बदला लेने के लिए ही पायल ने खुद की मौत का खौफनाक स्वांग रचा था और दुनिया को धोखा देने के लिए युवती का कत्ल कर उसका चेहरा खराब कर दिया था. यही नहीं उसने एक सुसाइड नोट लिखकर युवती के शव के पास छोड़ दिया था. यह सब इसलिए किया था ताकि यह सुसाइड का मामला लगे. इसके बाद पायल अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी. पायल ने टीवी पर ‘कबूल है’ सीरियल और कई क्राइम शो देख कर क्राइम की यह खौफनाक कहानी गढ़ी थी.

अपर पुलिस आयुक्त सेंट्रल जोन साद मियां ने बताया गौर सिटी मॉल के पास से हेमा चौधरी नाम की एक लड़की 12 नवंबर को गायब हो गई थी. इस मामले में बिसरख पुलिस ने जब हेमा की कॉल डिटेल्स चेक की तो उसकी अंतिम लोकेशन पायल के गांव की दिखाई दी और अजय ठाकुर जो पायल का बॉयफ्रेंड है, उससे उसकी आखरी बार बात हुई थी.

दरअसल, हेमा चौधरी पायल की खौफनाक साजिश का शिकार हो गई. पायल ने दो बच्चों के पिता अजय को अपने प्लान में शामिल कर लिया था और उसने अजय से बताया था कि 4 लोग हैं जो उसके माता-पिता के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं जिन को जेल नहीं हुई. पायल ने अजय को बताया कि इन्ही चार लोगों से उसे बदला लेना है. उसने अजय से कहाँ कि बदला लेने (हत्या करने) से पहले उसको अपनी पहचान छुपानी होगी. इसके बाद पायल ने अजय की मदद से हेमा चौधरी हो अपने घर बुलाया और अजय के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पायल ने अपने कपड़े हेमा को पहना दिए और उसका चेहरा तेजाब से जला दिया.

पायल के घरवालों ने शव की पहचान पायल के रूप में की. दरअसल, शव की पहचान कपड़ो से करनी पड़ी थी. शव का चेहरा तो बुरी तरह जल गया था. पर पायल के घरवाले भी धोखा खा गए. मरने वाली लड़की का नाम हेमा था न की पायल. पायल तो जिन्दा थी और उसने यह सब बदला लेने के लिए किया था.

हत्या अभियुक्तों के पास से बरामद हथियार
हत्या अभियुक्तों के पास से बरामद हथियार

पायल ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता दोनों की मौत के पीछे लाखों रुपये का कर्जा है. यह कर्ज उसके दूर के रिश्तेदारों ने दिया था. इस कर्ज को अदा नहीं कर पाने पर पायल के माता-पिता ने सुसाइड कर लिया था. पायल का आरोप है कि कर्ज की वापसी के लिए प्रेशर बनाया जा रहा था. अपने माता-पिता के आत्महत्या करने के पीछे पायल सुनील, अपनी भाभी स्वाति और अपनी भाभी के 2 भाई कोशिंदर और गोलू को जिम्मेदार मानती थी. इसलिए पायल इनकी हत्या करना चाहती थी. इनकी हत्या करने के लिए देसी तमंचा और कुछ कारतूस खरीदे गए थे.

पायल ने अपनी मौत का स्वांग रचा और अपने आशिक को भी उसमें शामिल कर लिया. पायल ने अजय से वारदात के 7 दिन बाद शादी भी कर ली थी.

पायल और अजय की मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी. अजय पहले से ही शादी-शुदा था और उसके दो बच्चे है. पर उसका पायल पर ऐसा दिल आया कि वो इस वारदात को अंजाम देने के लिए भी राजी हो गया. उसने ही धोखे से हेमा को घर बुलाया और फिर पायल ने गला काट कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मोबाइल से हुई आखिरी बातचीत और अन्य तकनीकी उपाय करके मामले को खोल दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!