गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई ने बनाई थी सलमान खान पर पनवेल में हमला करने की योजना

0
290
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला है कि गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को खत्म करने की योजना बनाई थी. सूत्रों ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर कपिल पंडित संभाल रहा था. पंडित को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया है.

सूत्र ने जानकारी दी कि, “उन्होंने योजना को अंजाम देने के लिए, मुंबई के पनवेल इलाके में एक घर किराए पर लिया. पंडित, संतोष जाधव और अन्य लोग, कई दिनों तक वहां रहे. पनवेल में, सलमान का एक फार्म हाउस है. आरोपियों ने इलाके की रेकी की और हथियार उसी घर में रखे जिसे उन्होंने किराए पर लिया था”.

पुलिस सूत्र ने बताया कि हिट एंड रन केस के बाद से सलमान खान गाड़ी तेज नहीं चलाते हैं. साथ ही सलमान जब अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में आते हैं तो एक ही बॉडीगार्ड रखते हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए पनवेल को चुना.

विज्ञापन
विज्ञापन

सूत्र ने कहा, उन्होंने सलमान द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गलियों की भी रेकी की. इस क्षेत्र की सड़क पर गड्ढे भी थे जिसके कारण कार की गति तेज नहीं हो सकती थी. आरोपियों ने इस क्षेत्र के लगभग 25 किमी की रेकी की.

शार्प शूटर कपिल पंडित ने सलमान के फार्म हाउस पर तैनात गार्ड्स से दोस्ती भी कर ली थी ताकि वे अभिनेता की हरकत पर नजर रख सकें. उन्होंने सलमान के घर पर तैनात गार्ड्स को बताया कि वो सलमान के बड़े फैन है.

सूत्र ने दावा किया कि इस दौरान सलमान दो बार फार्म हाउस गए लेकिन शार्प शूटर्स हमले को अंजाम देने में नाकाम रहे.

सूत्र ने यह भी दावा किया कि गैंगस्टर सचिन बिश्नोई अपने साथियों के साथ सलमान पर हमला करने के लिए मुंबई आया था लेकिन ऐसा करने का कि मौका नहीं मिला.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस


The Hindi Post