गोल्डी बरार ने ली टिल्लू तजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी, कहा “…सब कुत्ते की मौत मरेंगे”
दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह गैंगस्टर टिल्लू तजपुरिया की हत्या कर दी गई. इस हत्या को जेल में बंद चार कैदियों ने अंजाम दिया.
टिल्लू तिहाड़ जेल के हाई रिस्क बैरक में बंद था. पर तब भी उस पर जानलेवा हमला हो गया और उसको मौत की नींद सुला दिया गया. टिल्लू ताजपुरिया पर अपने विरोधी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था.
इस हत्याकांड के बाद गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का फेसबुक पोस्ट सामने आया है. गोल्डी ने टिल्लू की हत्या की जिम्मेदारी ली है. उसने लिखा कि टिल्लू की हत्या हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने की है.
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि इस जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी टिल्लू ने ली थी जो शुरू से ही हमारा दुश्मन था. आज इसकी हत्या कर योगेश और तीतर ने सभी भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया है.
कौन है गोल्डी बरार?
सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. उस पर युथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में शामिल होने का आरोप है. गोल्डी ने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वह 2021 से कनाडा में रह रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क