श्रीलंका से भारत में हो रही थी सोने की तस्करी: भारतीय गोताखोरों ने समुद्र तल से करोड़ों रुपये का सोना निकाला
एक संयुक्त अभियान के तहत, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) की मदद से 20.21 करोड़ रुपये मूल्य का 32 किलोग्राम सोना जब्त किया है. यह सोना गैर-कानूनी तरह से श्रीलंका से तस्करी करके भारत लाया जा रहा था.
DRI ने कहा कि एक इनपुट मिला था कि श्रीलंका से भारत में सोने की तस्करी करने का प्रयास हो रहा है. ऐसी जानकारी मिली थी कि रामनाड (तमिलनाडु) में वेधलाई तट से मछली पकड़ने वाली नौकाओं का उपयोग करके सोना भारत लाया जाएगा.
इसके बाद, DRI अधिकारियों ने भारतीय तट रक्षक की सहायता से तट की व्यापक निगरानी की और मछली पकड़ने वाली संदिग्ध नौकाओं की पहचान की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 मई की सुबह DRI और कोस्ट गार्ड के अधिकारियों की एक टीम ने एक नांव को रोका. इस नांव पर सवार व्यक्तियों ने एक पार्सल समुद्र में गिरा दिया.पार्सल में 7.13 करोड़ रुपये मूल्य का 11.6 किलोग्राम सोना था. गोताखोरों की मदद से इस सोने को समुद्र तल से हासिल किया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसी रात मछली पकड़ने वाली एक दूसरी संदिग्ध नौका की पहचान हुई. DRI के अधिकारियों ने दूर से देखा कि नाव में सवार लोग दो अन्य लोगों को एक पार्सल दे रहे थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों रिसीवरों ने भागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. जांच करने पर उनके पास से मिली एक जैकेट में आठ पैकेट मिले. विस्तृत जांच करने पर 13.08 करोड़ रुपये मूल्य का 21.26 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ.
कुल मिला के 32 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)