फिलिस्तीन के समर्थन में छात्राओं ने किया प्रदर्शन, लगाए इजराइल मुर्दाबाद के नारे
हैदराबाद | हैदराबाद में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता जताने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं के एक समूह को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
गाजा पर बमबारी के लिए इजराइल की निंदा करते हुए छात्राओं ने नारे लगाए. वे शहर के मध्य में टैंक बंड के पास बी.आर. अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्र हुई.
वे सभी एक तख्ती ली हुई थी जिस पर लिखा था, “फिलिस्तीन जिंदाबाद”.
People in Hyderabad stage protest in support of Palestine and Hamas.
Hyderabad is already a mini Pakistan, I am not even exaggerating. pic.twitter.com/C7rCO1y4r3
— BALA (@erbmjha) October 13, 2023
पुलिस ने “इजराइल मुर्दाबाद” के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस कर्मियों को प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहन में ले जाते देखा गया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं थी. पिछले सप्ताह इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शुरू हुए ताजा संघर्ष के बाद हैदराबाद में यह पहला विरोध प्रदर्शन था.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. ‘एक्स’ पर श्रीनिवास कोडाली ने लिखा, “तेलंगाना में विरोध प्रदर्शन के लिए कम होती जगहें तेलंगाना में पुलिस अधिनायकवाद का संकेत है.”
आईएएनएस