आईपीएल मैच के दौरान लड़की ने आरसीबी फैन को किया प्रोपोज़, फोटो हुई वायरल

यह तस्वीर क्रिकेटर वसीम जाफर द्वारा शेयर की गई है

The Hindi Post

पुणे के एमसीए स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आरसीबी और सीएसके के मैच के दौरान एक लड़की ने स्टैंड्स (दर्शको की बैठने की जगह) में अपने घुटनों पर बैठ कर बॉयफ्रेंड को प्रोपोज़ किया। यह सब दर्शको के सामने हुए। वह इस पल का गवाह बने।

लड़की का लड़के को प्रोपोज़ करते हुए का एक फोटो पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर पर शेयर किया। कुछ ही देर में यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वसीम ने फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा कि, “आरसीबी फैन को प्रोपोज़ करने वाली लड़की स्मार्ट है.. अगर वह (लड़का) आरसीबी के प्रति वफादार रहा तो वह (लड़का) निश्चित ही अपने पार्टनर (लड़की) के साथ वफादार रह सकता है.. वेल डन एंड गुड डे टू प्रोपोज़।”

आपको बताते चले कि लड़के ने लड़की का प्रपोजल स्वीकार किया और इसके बाद लड़की ने लड़के को अंगूठी पहनाई।

दर्शक यह देख कर जोश में आ गए और वह दोनों को चीयर करने लगे। फिलहाल दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी है। वसीम जाफर द्वारा शेयर की गई इस फोटो पर अब तक 54000 से ज्यादा लिखे आ चुके है।


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!