मोबाइल चार्जर से युवती को लगा करंट, हुई मौत

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में रविवार को मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बांसडीह थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में नीतू (22) चार्ज पर लगे अपने मोबाइल को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी कि तभी चार्जर में करंट आने से नीतू बुरी तरह से झुलस गयी।

पुलिस ने बताया कि नीतू के शोर मचाने पर मां ने उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसे भी बिजली का तेज झटका लगा। पुलिस के अनुसार, शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने नीतू को किसी तरह डंडे से अलग किया और बांसडीह के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि नीतू को मृत अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया था और इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!