हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की हुई मृत्यु : वायुसेना

जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो गई है। भारतीय वायु सेना ने मृत्यु की पुष्टि कर दी है।

बुधवार दोपहर को तमिलनाडु के कन्नूर में भारतीय वायुसेना के Mi-17V5 हेलीकॉप्टर जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे, दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए है।

जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी और टीम के साथ व्याख्यान देने के लिए वेलिंगटन जा रहे थे।

जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट विमान में थे।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!