42 साल की सेवा के बाद जनरल एमएम नरवणे सेवानिवृत्त

Photo:Twitter@ADGPI

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 42 साल की सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर उन्हें साउथ ब्लॉक के लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

Photo:Twitter@ADGPI
Photo:Twitter@ADGPI

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, (जिन्होंने पहले जनरल नरवने के साथ बैठक की) ने कहा, “सेना प्रमुख, जनरल एमएम नरवणे के साथ एक अद्भुत बैठक हुई। वह 42 साल तक देश की सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनके योगदान ने एक सैन्य नेता के रूप में भारत की रक्षा क्षमताओं और तैयारियों को मजबूत किया है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी सफलता की कामना करता हूं।”

जनरल नरवणे ने अपनी पत्नी वीना नरवणे के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद से भी मुलाकात की।

Photo: Twitter/President Of India
Photo: Twitter/President Of India

2019 में सीओएएस के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद, भारत और चीन लद्दाख की गलवान घाटी में आमने-सामने थे, जहां भारतीय सेना के 20 सैनिक शहीद हो गये थे।

जनरल नरवणे को जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 7वीं बटालियन में कमीशन दिया गया था।

उन्होंने कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली थी, असम राइफल्स में सेवा दी थी और ‘ऑपरेशन पवन’ के दौरान श्रीलंका में भारतीय शांति सेना का हिस्सा रहे हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!