सत्ता गंवाने के तीन महीने बाद अशोक गहलोत खाली करेंगे CM आवास

राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि वह शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि वह बंगला नंबर 49 में शिफ्ट हो जाएंगे. यह बंगला उन्हें नई सरकार ने आवंटित किया है.

उनकी टीम के एक सदस्य ने कहा, “गहलोत दोपहर करीब दो बजे बंगला खाली कर देंगे.”

राजस्थान में गहलोत को सत्ता से बाहर हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं, लेकिन पूर्व सीएम और अन्य पूर्व मंत्रियों ने अभी तक अपने आधिकारिक बंगले खाली नहीं किए हैं.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ओटीएस (ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल) में अस्थायी आवास में रह रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सीएम का आधिकारिक आवास गहलोत द्वारा खाली नहीं किया गया है.

सीएमओ अधिकारियों ने पुष्टि की कि भजन लाल शर्मा होली के बाद बंगले में आएंगे.

न सिर्फ वर्तमान सीएम, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समेत कुछ अन्य मंत्री भी सरकारी आवास आवंटित होने का इंतजार कर रहे हैं.

राज्य के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने अभी तक अपने बंगले खाली नहीं किए हैं. स्पीकर देवनानी को आवंटित बंगला नंबर 48 को खाचरियावास ने अभी तक खाली नहीं किया है. डोटासरा द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा बंगला नंबर 385 नए मंत्री विजय सिंह चौधरी को आवंटित किया गया है.

राज्य मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बंगला नंबर 14 का इंतजार कर रहे हैं. इसे पूर्व विधायक नरपत सिंह राजवी के परिवार ने खाली नहीं किया है.

राज्य सरकार ने सरकारी बंगले खाली करने की समयसीमा तीन फरवरी तय की थी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!