CM अशोक गहलोत को आया गुस्सा, महिलाओं से संवाद के दौरान फेंका माइक; कलेक्टर ने उठाया

The Hindi Post

जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाल में ही हुए एक कार्यक्रम के दौरान अपना आपा खो बैठे. दरअसल, बाड़मेर (राजस्थान) के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री महिलाओं से संवाद कर रहे थे. इसी दौरान, उनका माइक बंद हो गया. ऐसा दो बार हुआ. इससे नाराज होकर उन्होंने माइक को जमीन पर फेंक दिया.

उन्होंने माइक को उस दिशा में फेंका जिस दिशा में जिला अधिकारी खड़े थे. बाद में जिलाधिकारी ने फेंका हुआ माइक उठाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया.

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री गहलोत कार्यक्रम के दौरान भीड़ के प्रबंधन से खुश नहीं थे. CM गहलोत जनसभा को संबोधित करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे थे और एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा हुई. इस दौरान, माइक फेंके वाली घटना हुई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!