पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत के बाद खुशी से कूदने लगे सुनील गावस्कर, वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल
नई दिल्ली | रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. इस बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम के जीतते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा. ग्राउंड पर मौजूद, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर खुशी के मारे कूदने लगे. उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. उनकी यह प्रतिक्रिया कैमरे में कैद हो गई. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
73 वर्षीय गावस्कर, इरफान पठान और क्रिस श्रीकांत बाउंड्री के पास खड़े थे. जैसे ही अश्विन ने विजयी रन बनाए, गावस्कर खुशी से झूम उठे.
इरफान ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया है.
The celebration of sunil gavaskar. 😂#INDvsPAK pic.twitter.com/FAnEVfO2D4
— Prayag (@theprayagtiwari) October 23, 2022
विराट कोहली ने केवल 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को 90,293 प्रशंसकों (स्टेडियम में मौजूद) के सामने पाकिस्तान पर अविश्वसनीय जीत दिलाई.
हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की दाएं-बाएं तेज गेंदबाजी जोड़ी ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में 159/8 पर समेत दिया. दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
हार्दिक पंड्या ने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 40 रन बना के पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क