एक और ब्रिज हादसा, तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया पुल, VIDEO

The Hindi Post

सीवान | बिहार के सीवान में गंडक नहर पर बना पुल शनिवार को अचानक टूट कर गिर गया. इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिलर धंसते ही कुछ ही मिनट में पुल धड़ाम से गिर गया.

बताया जा रहा है कि दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत का यह पुल काफी पुराना था. पानी के दबाव के कारण पिलर को कटाव का सामना करना पड़ा जिससे वह गिर गया.

गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था. इस पुल के टूट जाने से कई गांवों का आवागमन प्रभावित होगा.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अब आसपास के गांव में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द इस पुल के निर्माण की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल करीब 20 से 25 साल पुराना था. कुछ ग्रामीण कहते हैं कि दो दिन पहले इसमें दरार देखी गई थी और शनिवार सुबह यह पुल गिर गया.

इससे पहले अररिया जिले में मंगलवार को बकरा नदी पर बना पुल धंस गया था. इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था.

सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था. मंगलवार को पुल के दो से तीन पिलर नदी में धंस गए और पुल गिर गया. यह पुल सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ता था.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!