एक और ब्रिज हादसा, तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया पुल, VIDEO
सीवान | बिहार के सीवान में गंडक नहर पर बना पुल शनिवार को अचानक टूट कर गिर गया. इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिलर धंसते ही कुछ ही मिनट में पुल धड़ाम से गिर गया.
बताया जा रहा है कि दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत का यह पुल काफी पुराना था. पानी के दबाव के कारण पिलर को कटाव का सामना करना पड़ा जिससे वह गिर गया.
गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था. इस पुल के टूट जाने से कई गांवों का आवागमन प्रभावित होगा.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अब आसपास के गांव में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द इस पुल के निर्माण की मांग की है.
Siwan, Bihar: A bridge over the Gandak Canal collapsed. As of now, there have been no reports of any casualties in this incident pic.twitter.com/J9sVKXm3L6
— IANS (@ians_india) June 22, 2024
ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल करीब 20 से 25 साल पुराना था. कुछ ग्रामीण कहते हैं कि दो दिन पहले इसमें दरार देखी गई थी और शनिवार सुबह यह पुल गिर गया.
इससे पहले अररिया जिले में मंगलवार को बकरा नदी पर बना पुल धंस गया था. इस पुल का उद्घाटन भी नहीं हुआ था.
सिकटी प्रखंड स्थित बकरा नदी के पड़रिया घाट पर पुल का निर्माण किया गया था. मंगलवार को पुल के दो से तीन पिलर नदी में धंस गए और पुल गिर गया. यह पुल सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ता था.
IANS