दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, डीजल 84 रुपये प्रति लीटर पार

प्रतीकात्मक इमेज

The Hindi Post

नई दिल्ली | तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने रविवार को चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 84 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई। दिल्ली में डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गई।

इसी तरह, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत 91.30 रुपये, 88.87 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पिछले दाम 91.01 रुपये, 88.62 रुपये और 86.64 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा थी।

रविवार को देश में पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा हुआ। दिल्ली में, पेट्रोल 93.21 प्रति लीटर पर पहुंच गया, शनिवार को 17 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 99.49 रुपये, 94.86 रुपये और 93.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!