पंजाब में 4 और विधायक कोरोना पॉजिटिव हुए

प्रतीकात्मक फ़ोटो

The Hindi Post

चंडीगढ़ | पंजाब में चार और विधायक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही 117 में से अब 33 विधायक इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 5 मंत्री हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, चार और विधायक — परमिन्दर ढिंढसा, रणदीप नाभा, अंगद सिंह और अमन अरोड़ा कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

सभी जल्द ठीक हो जाएं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई वास्तविक है और हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि हम सभी दिशा निर्देशों का पालन करें, उन्होंने आगे कहा।

बता दें कि पंजाब में कोरोनावायरस से मरने वालों की दर 2.8 फीसदी है जो देश की औसत 1.8 फीसदी से कहीं ज्यादा है।

पंजाब में कोविड-19 के नोडल ऑफिसर राजेश भास्कर ने आईएएनएस को बताया कि राज्य में मृत्यु दर ज्यादा होने का सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग टेस्टिंग के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वो तभी अस्पताल पहुंच रहे हैं जब उनकी हालत बिगड़ने लगती है।

बता दें कि राज्य में अब तक कोविड-19 से 1,618 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल बुधवार को इस बीमारी से 106 लोगों की मौत हुई।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!