IFS अधिकारी के घर से छापे में मिला साढ़े चार करोड़ रुपए कैश, रूपए गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
देहरादून | फॉरेस्ट लैंड सकैम (घोटाले) मामले में उत्तराखंड के आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक का नाम सामने आने पर ED ने बुधवार को उनके कैनाल रोड स्थित निवास पर छापेमारी की. देर रात तक ED की कार्यवाही उनके घर पर जारी रही जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ.
सुशांत पटनायक के घर पर ED की छापेमारी में 4.5 करोड़ कैश मिला है. साथ ही 34 करोड़ की चल अचल संपत्ति के भी डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं.
पटनायक के घर पर कैश मिलने के बाद टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मांगनी पड़ी. जब कैश की काउंटिंग खत्म हुआ तो रकम साढ़े चार करोड़ रुपए निकली.
साथ ही उनके घर से कुछ लिफाफे भी मिले जिसमें कैश था. इन लिफाफों में कुछ आईएफएस अधिकारियों और रेंजरों के नाम लिखे हुए थे.
आपको बता दें कि ED ने बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर भी छापेमारी की थी. 16 ठिकानों पर एक साथ ये कार्यवाही की गई थी.
उत्तराखंड के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी व वन मुख्यालय से संबद्ध सुशांत पटनायक व पेड़ कटान में आरोपी सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) किशन चंद के हरिद्वार के आवास पर भी छापा पड़ा था.
आईएएनएस