पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान दोषी करार, सुनाई गई 3 साल की सजा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी पाया गया है और उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. खान को अयोग्य घोषित कर दिया गया है यानी वह पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की एक जिला और सत्र अदालत ने इमरान खान पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और अगर वह जुर्माना भरने में विफल रहते हैं तो उन्हें अतिरिक्त छह महीने जेल में रहना होगा.
जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क