चारों तरफ फैला हुआ था खून, पूर्व डीजीपी की लाश मिलने से हड़कम्प, पत्नी पर…

कर्नाटक के पूर्व DG और IGP ओम प्रकाश की हत्या की सनसनीखेज खबर बेंगलुरु से सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी की खून से लथपथ लाश उनके घर से बरामद हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या का शक पत्नी पर जताया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के पूर्व DG और IGP ओम प्रकाश बेंगलुरु के HSR लेआउट में अपने घर में खून से लथपथ मृत पाए गए. वह 1981 बैच के IPS अधिकारी थे. उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को संदेह है कि सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी ने उनकी हत्या की है. फिलहाल सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.