नशे की ओवरडोज से कबड्डी खिलाड़ी की मौत, मचा हड़कंप

The Hindi Post

नाभा | पंजाब में नशे के चलते एक और परिवार उजड़ गया है. नाभा के रहने वाले पूर्व कबड्डी खिलाड़ी 37 वर्षीय सतविंदर सिंह की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है. इस मामले में परिजनों का कहना है कि सतविंदर केवल शराब का नशा करता था. वह नशे का इंजेक्शन नहीं लेता था. परिजन ने आरोप लगाया है कि सतविंदर को उसके पार्टनर ने घर में नशे का इंजेक्शन लगा दिया था.

सतविंदर ने साल 2020 में कबड्डी के खेल को अलविदा कह दिया था. वह प्राइवेट नौकरी कर रहे थे. उनके दो बच्चे हैं. परिजनों ने पंजाब सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पंजाब सरकार नशा नहीं रोक सकती, तो जो लोग नशे की वजह से मर रहे हैं, उनके परिवार को सरकार को कुछ न कुछ मुआवजा जरूर देना चाहिए.

परिजनों ने कहा कि भादसों में खुलेआम नशा बिक रहा है. हमारी मांग है कि सबसे पहले उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए जो नशीले पदार्थ बेच रहे हैं, ताकि नौजवानों का भविष्य नशे के अंधकार में ना चला जाए. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में दवा विक्रेताओं और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. दवा विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें, 15 जुलाई को ड्रग्स के खिलाफ पंजाब के बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक कंटेनर में लाई जा रही 41 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद की थी. इसे मोगा ले जाया जा रहा था. ट्रक को बीच रास्ते में ही रोक लिया गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक, काउंटर इंटेलिजेंस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया था, “ड्रग्स के खिलाफ युद्ध में बड़ी जीत! काउंटर इंटेलिजेंस, बठिंडा, ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में 4100 किलोग्राम (210 बैग) पोस्त जब्त किया है. हम पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

इससे पहले 11 जुलाई को पंजाब के मानसा जिले के कोटडा गांव में 28 साल के हरजिंदर सिंह की नशे की ओवरडोज की वजह से मौत हो गई थी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!