दो हफ्ते में ललित मोदी को 2 बार हुआ कोरोना संक्रमण, अब है 24 घंटे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर
नई दिल्ली | आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी, दो सप्ताह में दो बार कोविड-19 से संक्रमित हो गए. साथ ही उन्हें निमोनिया भी हो गया है. ऐसी स्थिति में वो अब 24 घंटे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं.
यह जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
उन्होंने बताया है कि उन्हें एयरलिफ्ट करके एयर एम्बुलेंस से लंदन लाया गया है. इसके लिए उन्होंने दो डॉक्टरों और अपने बेटे को धन्यवाद दिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क