पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार निर्वाचन आयुक्त बने

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी वित्तीय परियोजनाएं लागू करने में महती भूमिका निभाने वाले पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार शुक्रवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किए गए। वह अशोक लवासा का स्थान लेंगे। कानून एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 1984 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार की नियुक्ति अशोक लवासा से पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। लवासा का इस्तीफा 31 अगस्त,2020 से प्रभावी माना जाएगा।

लवासा ने अपना इस्तीफा मंगलवार को राष्ट्रपति को भेजा था।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!