पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना बाल-बाल बची, जानिए क्या है यह मामला?

Photo: IANS

The Hindi Post

कोलकाता | पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई. इस मामले में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है.

दरअसल, एक लग्जरी बस ने सना की कार को टक्कर मार दी. सूत्रों के मुताबिक, डायमंड हार्बर रोड पर बेहाला चौराहे के पास दो बसें रेस लगा रही थी. इनमें से एक बस ने सना की कार को टक्कर मार दी. सना अपनी कार में ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठी थी. टक्कर लगने की वजह से सना की कार असंतुलित हो गई लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सना बच गई. हालांकि, कार को नुकसान पहुंचा है. सना को चोट नहीं आई है. यह घटना बीती रात लगभग 10.30 बजे की है.

इस घटना के बाद सना और उनके परिवार ने बेहाला थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोलकाता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!