पूर्व CM फिसलकर गिरे, अस्पताल में भर्ती
तेलंगाना के पूर्व CM के. चंद्रशेखर राव (KCR) अस्पताल में भर्ती है. वह गुरुवार रात को फिसल कर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
राव दरअसल, एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिर गए थे. उनका इलाज जारी है.
केसीआर की बेटी ने ट्वीट कर पिता के गिरने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, “बीआरएस सुप्रीमो केसीआर को मामूली चोट आई है और फिलहाल वह अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं. मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से पिताजी जल्द ही बिल्कुल ठीक हो जाएंगे. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद”.
BRS supremo KCR Garu sustained a minor injury and is currently under expert care in the hospital. With the support and well-wishes pouring in, Dad will be absolutely fine soon.
Grateful for all the love 🙏🏼— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) December 8, 2023
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना (गिरने) के कारण उनके पिता की एक बड़ी सर्जरी होगी. अस्पताल की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व CM के बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर है. उन्हें बाएं कूल्हे के प्रतिस्थापन की आवश्यकता होगी. अस्पताल ने यह भी बताया कि उन्हें रिकवर होने में 6 से 8 हफ्तों का समय लग सकता है.
My father, KCR Garu will be undergoing a major surgery due to the unfortunate accident.
We are touched to see the outpour of prayers and blessings for Dad. We join the BRS family and well wishers to pray for our leader KCR Garu’s speedy and healthy recovery. pic.twitter.com/28EFpsPlNT
— Kavitha Kalvakuntla (@RaoKavitha) December 8, 2023
बता दे कि, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था. तीन दिसंबर को आए नतीजों में कांग्रेस को शानदार जीत मिली. केसीआर CM बनने की हैट्रिक लगाने से चूक गए. अब राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को तेलंगाना के CM पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे. रेवंत कांग्रेस के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
इस चुनाव में कांग्रेस ने 64, जबकि बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली, जबकि अन्य के खाते में भी 8 सीटे गई हैं. तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क