महाकुंभ में भगदड़ के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर एक लंबा पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा – “महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है. श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए, मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए

उन्होंने आगे लिखा, “⁠जो लोग बिछड़ गए हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं, हेलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए, सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए.”

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें. सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे. हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!