बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी गिरफ्तार, लगा है गंभीर आरोप

The Hindi Post

गाजियाबाद | उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने बसपा के पूर्व विधायक असलम चौधरी को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है.

असलम ने 7 सितंबर 2022 को अपने साथियों के साथ फर्जी एग्रीमेंट के जरिए करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. उन्होंने जमीन के मालिक आदिल रजा से कब्जे को छोड़ने के बदले दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी. उनके खिलाफ 2022 से एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा था.

प‍िछले साल तीन सितंबर को पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके आधार पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. पूर्व विधायक असलम चौधरी, उनके साथी जुनैद टाटा और जुबेर टाटा के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था.

Advertisement

 

असलम चौधरी ने 12 बीघे जमीन का फर्जी एग्रीमेंट बनाकर वाद दाखिल किया था. 7 जुलाई 2022 को असलम चौधरी अपने बेटे शाहनवाज और तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी. इसकी सूचना मिलने पर जमीन के मालिक आदिल राजा ने विरोध किया था. असलम चौधरी और उनके बेटे शाहनवाज पर आरोप है कि उन्होंने आदिल राजा और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग भी की थी.

पुलिस के मौके से पहुंचने से पहले असलम चौधरी अपने साथियों के साथ फरार हो गए थे. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था. इसके बाद पुलिस आयुक्त में मामले में हस्तक्षेप करते हुए असलम चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!