पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का कोरोना से निधन
नई दिल्ली | पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया है। देश के प्रख्यात वकीलों में से एक सोराबजी (91) अभी कुछ दिनों पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं।
वह पिछले लगभग सात दशकों से कानून के पेशे से जुड़े हुए थे । सोराबजी ने भारत के लिए दो बार अटॉर्नी जनरल के रूप में कार्य किया है। उनका पहला कार्यकाल 1989-90 और दूसरा 1998-2004 तक रहा।
1930 में जन्मे सोराबजी ने 1953 में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी और 1971 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था।
उन्हें उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए साल 2002 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
आईएएनएस