आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री हुए थे भाजपा में शामिल, चंद घंटों में ही पार्टी ने निकाला

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस/IANS

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप वाल्मीकि ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम किया था. हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में संदीप ने अपने साथियों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई थी. लेकिन कुछ ही घंटों बाद ही पार्टी ने उनको बाहर कर दिया.

बीजेपी ने क्या कहा?

भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने भाजपा ज्वाइन की थी मगर उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि छिपाई थी. तथ्य सामने आते ही भाजपा ने संदीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अलग कर दिया. पार्टी ने कहा कि संदीप से भविष्य में पार्टी से किसी भी रूप से कोई संबद्ध नहीं रहेगा.

बता दें कि संदीप शनिवार शाम पार्टी के पंचकूला स्थित कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए थे और करीब 11 बजे उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. संदीप मूल रूप से सोनीपत के रहने वाले हैं.

संदीप आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!