पहली बार, एप्पल ने नए आईफोन की लॉन्चिंग में भारत को किया शामिल

फोटो: एप्पल (डॉट कॉम)

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रमुख टेक दिग्गज कंपनी एप्पल अब भारतीय बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है क्योंकि कंपनी ने वैश्विक लॉन्च के साथ-साथ पहली बार भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित आईफोन 13 श्रृंखला को एक साथ लॉन्च किया है।

पहले आईफोन्स को भारतीय बाजार में पहुंचने में कम से कम दो-तीन हफ्ते लगते थे। हालांकि, इस बार भारत में यूजर्स 24 सितंबर से 30 से अधिक देशों के साथ 17 सितंबर से नए आईफोन का प्री-ऑर्डर कर सकेंगे।

प्रभु राम, साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) हेड, इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप ने आईएएनएस को बताया कि भारत में आईफोन 13 सीरीज की उपलब्धता को प्राथमिकता देने के लिए एप्पल ने यह कदम उठाया है।

iPhone 13 Pro

नई आईफोन सीरीज में आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं।

एपल ने आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी की शुरूआती कीमत पिछले साल की तरह ही क्रमश: 79,900 रुपये और 69,900 रुपये रखी है। आईफोन 13 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपये है।

साथ ही, पहली बार, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स दोनों 1टीबी तक स्टोरेज के साथ क्रमश: 1,69,900 रुपये और 1,79,900 रुपये में उपलब्ध होंगे।

Apple_iPhone-13-Pro_Colors_09142021

राम ने जोर देकर कहा, अन्य स्मार्टफोन ओईएम की तुलना में, ऐप्पल शायद अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को प्रबंधित करने के लिए बेहतर स्थिति में है, और यह बदले में, इसे सभी महत्वपूर्ण त्योहारों के मौसम में बेहतर स्तर पर ले जाएगा।

नए आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी में एक छोटा नॉच शामिल है जो बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। नौच 20 प्रतिशत छोटा है, और नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले 28 प्रतिशत ब्राइटर है जिसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

आईफोन 13 प्रो के साथ-साथ आईफोन 13 प्रो मैक्स में 120हार्ट्ज तक की अनुकूली रिफ्रेश रेट की प्रोमोशन के साथ एक बिल्कुल नया सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है।

Apple_iphone13_hero_09142021

वे दोनों पिछले साल के समान आकार- क्रमश: 6.1 और 6.7 इंच में आते हैं।

टेक दिग्गज कंपनी ने दो नए आईपैड्स -आईपैड और आईपैड मिनी का भी अनावरण किया है और इसके साथ ही, उसने मंगलवार देर रात अपने वैश्विक कार्यक्रम में नई एप्पल वॉच सीरीज 7 की भी घोषणा की है।

यह दोनों ही नए आईपैड और आईपैड मिनी 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज ऑपशन्स के साथ आते हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!