‘यूपी में का बा..’ गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर पहुंची पुलिस, दिया नोटिस

Photo Credit: Twitter/NehaFolkSinger

The Hindi Post

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस की तरफ से एक नोटिस मिला है. यह नोटिस यूपी पुलिस ने मंगलवार रात को नेहा के घर जाकर दिया. इसका वीडियो नेहा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है.

नेहा के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने ‘यूपी में का बा…’ वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्यता तथा तनाव फैलाने का काम किया है. यह गाना हाल ही में उन्होंने ‘कानपुर के अग्निकांड’ को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं. इन सात सवालों पर उनसे स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

इन सवालों का जवाब देने के लिए, नेहा को तीन दिन का समय दिया गया है. यानि नोटिस प्राप्त होने के तीन दिनों के अंदर नेहा सिंह राठौर को स्पष्टीकरण देना है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

क्या लिखा है नोटिस में –

नोटिस अन्तर्गत धारा 160 सीआरपीसी

नाम- श्रीमती नेहा सिंह राठौर पिता/पति-

पता-

आपको अवगत कराना है कि विभिन्न संचार के माध्यमों के द्वारा एक विडियों प्रसारित हो रहा है जो प्रथम दृष्ट्या आपका प्रतीत होता है, जिसके बोल कुछ इस प्रकार है “यूपी में का बा…” उक्त प्रचारित विडियो के सम्बन्ध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट करें-

1-क्या विडियो में आप स्वयं है अथवा नही?

2- यदि विडियों में आप स्वयं है, तो स्पष्ट करें कि क्या ये विडियों आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore “यूपी में का बा Season-2” शीर्षक पर तथा Twitter Account @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ई-मेल आईडी से अपलोड किया गया है अथवा नहीं?

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और Twitter Account @nehafolk singer आपके है अथवा नहीं यदि है तो क्या आपके द्वारा उनका उपयोग किया जाता है अथवा नहीं? 4-विडियों में प्रयुक्त किये गये गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गये है अथवा नहीं?

5-यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तो क्या आप इसे स्वयं प्रमाणित करती है अथवा नहीं?

6-यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा उक्त लेखक से उसकी पुष्टि / सत्यापित कराया गया है अथवा नही?

7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ है अथवा नही?

आपके इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य तथा तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. अतः आपके उक्त विडियो पर आपके द्वारा स्थिति स्पष्ट किया जाना न्यायोचित है. अतः उक्त नोटिस की प्राप्ति से 03 दिवस के अन्दर इसका स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें. यदि आपका जबाव सन्तोषजनक नहीं होता है तो आपके विरूद्ध IPC और CRPC की सुसंगत धाराओ में न्यायोचित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.

Photo: Social Media
Photo: Social Media

(प्रमोद कुमार शुक्ला) प्र0नि0 अकबरपुर कानपुर देहात। mob. 9454403691

जो वीडियो नेहा ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है उसमें वह पुलिस से कहती हुई दिख रही है कि ”कौन इतना परेशान करवा रहा है आपको?”. सवाल का जवाब देते हुए पुलिसकर्मी कहते हैं कि आप परेशान कर रही हैं, हम कहां परेशान कर रहे हैं”. थोड़ी बातचीत के बाद नेहा पुलिसकर्मी से नोटिस की प्रति प्राप्त करके साइन कर देती हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!