बड़ा हादसा: नदी का अचानक बढ़ गया जलस्तर, कई जवानों की गई जान

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

लद्दाख से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पांच जवानों की जान चली गई है. दरअसल, नदी में टैंक के साथ जवान अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक जलस्तर बढ़ गया. इस बहाव में पांच जवान बह गए.

आधिकारिक सूत्रों ने लेह शहर (लद्दाख क्षेत्र) से आईएएनएस को बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास दौलत बेग ओडे इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था. सेना के अधिकारियों का कहना है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में यह नदी है. बताया गया कि रक्षा अधिकारी टैंक को नदी पार कराने की एक्सरसाइज कर रहे थे.

इस अभ्यास के दौरान जिस नदी को टैंक पार कर रहे थे, उसमें अचानक बाढ़ आ गई. दरअसल, ऊंचाई वाले इलाके में बादल फटने से नदी में बाढ़ आई थी.

सूत्रों ने बताया, “एक टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया. इसमें पांच सैनिक सवार थे. इन सैनिकों की जान चली गई.” जान गंवाने वालों में जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल है.

अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!