एक ही परिवार के पांच लोगों ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

The Hindi Post

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अत्यधिक ब्याज दरों और उत्पीड़न के कारण कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली.

यह घटना रविवार रात को सामने आई. पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

जांच में पता चला कि इस परिवार को आरोपियों को 1.5 लाख रुपये देने थे. ये पैसा इस परिवार ने आरोपियों से उधार के तौर पर लिया था.

तुमकुरु शहर के सदाशिवनगर इलाके में कबाब विक्रेता गरीब साब (36), उनकी पत्नी सुमैया (32), बेटी हजीरा (14), बेटे मोहम्मद शभान (10) और मोहम्मद मुनीर (8) के शव उनके आवास पर लटके हुए पाए गए.

गरीब साब ने सुसाइड करने से पहले दो पन्नों का डेथ नोट (सुसाइड नोट) छोड़ा था (लिख कर छोड़ा था) और एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था. वीडियो में, गरीब साब ने बताया कि कैसे उसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने उनके परिवार को प्रताड़ित किया जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

साब ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से विशेष अनुरोध किया. परमेश्वर तुमकुरु जिले के रहने वाले हैं.

गरीब साब ने मरने से पहले वीडियो में कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाला कलंदर नाम का शख्स किसी राक्षस से कम नहीं है वह अपनी पत्नी और बच्चों पर भी अत्याचार करता है, उनसे मारपीट करता है. कलंदर अभद्र भाषा का भी प्रयोग करता है.

साब ने वीडियो में कहा, “…..मेरी पत्नी और बच्चे भी मेरे साथ आत्महत्या कर रहे हैं.”

इस घटना के संबंध में तिलक पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!