यूपी: लड़की को निर्वस्त्र कर 6 लड़कों ने बेहरमी से पीटा, महिला आयोग की अध्यक्ष बोली “हम जंगल राज की ओर बढ़ रहे”

0
579
सांकेतिक तस्वीर (फ्रीपिक)
The Hindi Post

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक युवती को निर्वस्त्र करने और उसकी पिटाई करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपियों को गुरुवार रात को और दो आरोपियों को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी फरार है।

मामला तब सामने आया, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। साथ ही राज्य महिला आयोग की प्रमुख विमला बाथम ने घटना की कड़ी निंदा की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की अपने पुरुष मित्र के साथ एक सुनसान जगह पर बैठकर बात कर रही थी, तभी 6 लड़के वहां आए और दोनों को गाली देने लगे।

इसके बाद युवकों ने मारपीट की और युवती के कपड़े उतार दिए। उन्होंने उसे बेल्ट से पीटा।

विज्ञापन
विज्ञापन

वायरल वीडियो में लड़की – लड़कों से रहम कि भीख मांगती रही रही पर किसी का दिल नहीं पसीजा। वीडियो में लड़की रोते हुए, लड़कों से कहती है कि वो उसके साथ गलत न करे। पर लड़के, लड़की को निवस्त्र करते रहे और उसे पीटते रहे। लड़की ने दोस्त ने माफी भी मांगी पर इसका भी उन लड़कों पर कोई असर नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक कि जांच में छेड़खानी और लड़की को निवस्त्र करने की जानकारी मिली है। लड़की के साथ रेप की बात की अभी पुष्टि नहीं है।

इस बीच, राज्य महिला आयोग की प्रमुख विमला बाथम ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हम घटना का संज्ञान ले रहे हैं और सरकार से आरोपियों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे। घटना इस बात का सबूत है कि हम जंगल राज की ओर बढ़ रहे हैं।”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post