धोनी की तस्वीर लगाकर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी, 5 गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

पटना | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर का इस्तेमाल कर पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोगों ने ऋण देने के नाम पर धोनी फाइनेंस नाम की एक फर्जी कंपनी खोली और देशभर में करोड़ों रूपए की ठगी कर ली. इस कंपनी के लोगो (LOGO) पर क्रिकेटर धोनी की तस्वीर लगा रखी थी.

पुलिस के मुताबिक, ये लोन प्रोसेसिंग के नाम पर 50 हजार रुपए तक लेते थे. इनके पास कई लोगों के नाम, पता और फोन नंबर था, जिन्हें फोन कर आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराने का झांसा दिया जाता था.

पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने रविवार की देर शाम इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी ने बताया कि कंकड़बाग दक्षिणी गोलंबर के समीप स्थित गली से पहले दो ठग, गौतम कुमार (नालंदा) और भरत कुमार ( नालंदा) को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस उनकी निशानदेही पर खेमनीचक स्थित जालसाजों के दफ्तर पहुंच गयी जहां से तीन और लोग पकड़े गये. इनमें आकाश कुमार सिन्हा (नालंदा), राजीव रंजन (बरबिगहा, शेखपुरा) और आकाश कुमार (मालसलामी, पटना) शामिल हैं.

आकाश सिन्हा और आकाश कुमार पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुके हैं.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि यह गैंग पर्सनल लोन, होम लोन, व्यवसायिक लोन, इंश्योरेंस और जीएसटी के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था.

इन लोगों ने दो कमरों का फ्लैट लेकर दफ्तर खोल रखा था. पुलिस ने ठगों के पास से 1.45 लाख नकद रुपये, लैपटॉप, महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, रजिस्टर, 10 मोबाइल फोन, बाइक और 30 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!