पाक के खैबर पख्तूनख्वा से पहली बार चुनाव लड़ेगी हिंदू महिला, जानिए कौन है सवेरा प्रकाश

Image Source : @RABNBALOCH/TWITTER IMAGE

The Hindi Post

पाकिस्तानी-हिंदू महिला डॉ. सवीरा प्रकाश आगामी आम चुनाव में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले से मैदान में उतरेंगी. वह अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदू) की पहली महिला उम्मीदवार होंगी जो चुनाव लड़ेंगी.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ प्रकाश ने 23 दिसंबर को पीके-25 की सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया.

वह वर्तमान समय में बुनेर जिले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है.

पाकिस्तान में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए अगले साल 8 फरवरी को इलेक्शन होने हैं.

प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने डॉन (अखबार) को बताया कि सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन के चलते वह विधायक बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के गरीबों के लिए काम करने में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं.

उनके पिता ओम प्रकाश हाल ही में सेवानिवृत्त हुए है. वह पेशे से एक डॉक्टर है. वह पिछले 35 वर्षों से पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!