दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पाया गया, कई छात्र घायल
नई दिल्ली | दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई. इस घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की खबर भी आई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. यह कोचिंग सेंटर चार मंजिला इमारत में चल रहा था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों को बचा लिया गया है और प्रारंभिक जांच के अनुसार आग इमारत में लगे बिजली के मीटर से लगी थी.
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर मिली थी.
उन्होंने कहा कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था और बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है. अब तक, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता कि कई छात्र रस्सियों और तारों का इस्तेमाल कर इमारत से निकलने का प्रयास कर रहे है. कई छात्र तो सफलतापूर्वक बाहर निकल आते है पर कई अन्य दूसरी और पहली मंजिल से नीचे गिर पड़ते है. इस छात्रों को वीडियो में गिरते हुए देखा जा सकता है.
People escape using wires as fire breaks out in a coaching institute building located in #Delhi‘s #MukherjeeNagar; 11 fire tenders rushed to the site.
Majority of such coaching in Delhi and all over India run in packed rooms with only one exit door and no fire extinguishers. pic.twitter.com/coHw19x18Y
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) June 15, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस