केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
केरल की एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ FIR दर्ज की हैं. यह FIR मंगलवार को दर्ज की गई. मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर यह मुकदमा दर्ज हुआ हैं.
केरल पुलिस ने आईटी मिनिस्टर पर आईटी एक्ट की धाराओं में एक्शन लिया है. पुलिस का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाले बयान दिए हैं.
राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ शिकायत करने वालों में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी शामिल है.
बता दें कि रविवार सुबह केरल के कलामासेरी में ईसाइयों के एक कार्यक्रम के दौरान कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. ब्लास्ट के बाद राजीव चंद्रशेखर ने X पर CM पिनाराई विजयन की आलोचना करते हुए पोस्ट डाले थे.
कोच्चि पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “मंत्री के खिलाफ IPC की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (o) (उपद्रव और सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
FIR दर्ज होने पर केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट लिखा और कहा, “तो INDI अलायंस के दोनों साथी राहुल गांधी और पिनराई विजयन ने मेरे खिलाफ संयुक्त रूप से ‘केस’ दायर करवाया है. भारतीय राजनीति के दो सबसे बड़े तुष्टीकरणकर्ता जो बेशर्मी से SDPI, PFI और हमास जैसे जहरीले कट्टरपंथी हिंसक संगठनों का तुष्टीकरण करते हैं, जिनकी राजनीति ने दशकों से जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और केरल तक कट्टरपंथ पैदा किया है और कई निर्दोष लोगों और सुरक्षा बलों ने जान गंवाई है. हमास के प्रति उनके तुष्टीकरण को उजागर करने के लिए मुझे एक मामले की धमकी देने की कोशिश की जा रही है.”
केरल में ब्लास्ट पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा था, “भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बदनाम मुख्यमंत्री (और गृह मंत्री) पिनाराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति. दिल्ली में बैठकर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.”
उसके बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने विजयन को ‘झूठा’ कहा था.
केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया था और कहा था, “राजीव चंद्रशेखर सिर्फ जहर नहीं हैं, बल्कि बहुत शक्तिशाली जहर हैं.”
CM ने यह भी कहा था, “अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करने वाला बयान देता है, चाहे वो केंद्रीय या राज्य मंत्री हों, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे.”